Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले वनडे में 73 रन से हराया, चैपमैन और डेरिल मिशेल के बीच रिकॉर्ड साझेदारी

न्यूजीलैंड ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान को 73 रनों से हरा दिया है। मेजबान टीम की जीत में उसके दो बल्लेबाजों मार्क चैपमैन और डेरिल मिशेल का अहम योगदान रहा। चैपमैन ने शतक लगाया और मिशेल के साथ मिलकर रिकॉर्ड साझेदारी की।

दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (199 रन) का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के दिग्गज स्टीफन फ्लेमिंग और नाथन एस्टल (193 रन, 2001) के नाम था। 

चैपमैन और मिशेल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड का स्कोर 50 ओवर में नौ विकेट पर 344 रनों तक पहुंचा। चैपमैन ने 132 रन बनाए जबकि मिशेल ने 76 रनों की पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान की टीम 45वें ओवर में 271 रनों पर सिमट गई। बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच दो अप्रैल को हैमिल्टन में खेला जाएगा।