Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

Champions Trophy 2025 Schedule: चैम्पियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल जारी, जानें यहां...

पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। इसमें भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा। 

पहला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 19 फरवरी को कराची में होगा। भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा। फाइनल के लिए 1 रिजर्व डे भी रखा गया है। 

टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है...
ग्रुप-A : पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश  
ग्रुप-B : दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। शीर्ष-8 टीमों को ही यह टूर्नामेंट खेलना था।