Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

अखिलेश यादव की बेटी अदिति ने की घुड़सवारी, मेरठ में 73.61 सेकेंड में क्वालीफाई किया राउंड

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की बड़ी बेटी अदिति ने घुड़सवारी में अपना कौशल दिखाया। अदिति यादव 13 फरवरी को मेरठ पहुंचीं। मोदी इक्वेस्टेरियम एकेडमी में चल रही राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में अदिति ने भाग लिया। अदिति दूसरे राउंड मे बल्ली गिरने के कारण राउंड क्लियर नहीं कर सकी हैं और तीसरे राउंड के लिए क्वालिफाई नहीं हो पाई हैं। अब वो प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी हैं। अदिति यादव ने 73.61 सेकेंड में क्वालीफायर राउंड पूरा किया। यह उनका दूसरा मुकाबला था। आदिति के घोड़े का नाम हिप्पी है।

जहां यंग हॉर्स चैंपियनशिप इवेंट में पार्ट किया अदिति यादव ने सुबह 9 बजे यंग हॉर्स चैंपियनशिप इवेंट में भाग लिया। 16 फरवरी को प्रतियोगिता का समापन होगा। घुड़सवारी प्रतियोगिता में अदिति यादव तीसरे राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं। तीसरे राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाले सभी 42 घुड़सवारों के बिना किसी पेनाल्टी के क्लीयर राउंड रहे।

अदिति यादव ने ईजीसी स्टेबल्स दिल्ली टीम की ओर से प्रतिभाग करते हुए अपने घोड़े हिप्पी के साथ पहले राउंड को महज चार पेनाल्टी के साथ 73.61 सेकेंड के साथ क्लियर किया था। दूसरे राउंड में एक बल्ली गिरने के कारण वह थर्ड राउंड में क्वालिफाई नहीं हो सकी हैं।

41वें नंबर की राइडर थीं अदिति अदिति यादव आज हुई प्रतियोगिता में 41वें नंबर की राइडर थीं। वो अपने घोड़े पर सवार होकर मैदान में पहुंचीं। कैप में पहले लोग अदिति को पहचान नहीं पाए। लेकिन जब राइडर का नाम अनाउंस हुआ, तो लोगों ने पहचान लिया कि ये अखिलेश यादव की बेटी हैं। इसके बाद लोग उनसे मिलने के लिए उत्सुक नजर आए। लेकिन स्पोर्ट्स के रूल्स और प्राइवेसी के कारण अदिति से मुलाकात संभव नहीं हो सकी।

प्री-लिम टूर कंपटीशन में 85 घुड़सवारों ने हिस्सा लिया। इसमें एकल स्पर्धा के लिए तीसरे चरण में 42 घुड़सवारों ने क्वालीफाई किया है। राष्ट्रीय घुड़सवारी संघ के सहयोग से मोदी इक्वेस्ट्रियन एकेडमी मोदीपुरम में चल रही राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता शो-जंपिंग में गुरुवार को प्री-लिम टूर कंपटीशन की टीम स्पर्धा का अंतिम परिणाम जारी किया गया। इसमें रिमाउंट ट्रेनिंग स्कूल यानी आरटीएस एंड डिपोट सहारनपुर की टीम ने स्वर्ण पदक जीता है। विशेष बात यह रही कि इस प्रतियोगिता में पहले चार स्थान पर रही चारों टीमों ने बिना किसी पेनाल्टी के सभी राउंड क्लीयर किए। चार राइडर्स में से सर्वश्रेष्ठ तीन राइडर के प्रदर्शन को रिजल्ट की मेरिट में जोड़ा जाता है। इस टाई ब्रेकर का निर्धारण अंत में क्लीयर राउंड में लगे समय के अनुसार किया गया।

देखिए लिस्ट
पहली बार चुनावी सभा में पहुंची तो महिलाओं के बीच बैठीं लोकसभा चुनाव के दौरान 20 मार्च, 2024 को मैनपुरी के सुल्तानगंज में एक कार्यक्रम में पहली बार अदिति मां डिंपल यादव के साथ नजर आई थीं। वहां वो महिलाओं के बीच बैठी थीं। अदिति ने मां के भाषण को बहुत ध्यान से सुना। हालांकि उन्होंने खुद कुछ नहीं बोला था। इसके बाद 15 अप्रैल को अदिति मां के साथ एक नुक्कड़ सभा में दिखाई दी थीं। वह मां से कागज लेकर उनकी स्पीच पढ़ती नजर आई थीं।

जिसके बाद डिंपल ने 16 अप्रैल, 2024 को नामांकन दाखिल किया था। उसके बाद से अदिति ने अकेले ही मां का चुनाव प्रचार संभाल लिया था। वो अपनी टीम के साथ गांव-गांव जाती थीं। मां के लिए वोट मांगते हुए कहती थीं- आप लोग 7 मई को साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को जिताएं। जय हिंद-जय समाजवाद..नेताजी अमर रहें।