Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

बागेश्वर धाम सरकार की कथा का आज दूसरा दिन, मेरठ में 5 दिवसीय हनुमंत कथा सुना रहे धीरेंद्र शास्त्री

मेरठ में बागेश्वर धाम सरकार की हनुमंत कथा का मंगलवार को पहला दिन रहा। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। बुधवार को हनुमंत कथा शाम 3:30 बजे से शुरू होगी। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जागृति विहार एक्टेंशन में 5 दिवसीय हनुमंत कथा सुना रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री को सुनने के लिए लाखों की संख्या में भीषण गर्मी के बावजूद दोपहर 12 बजे से ही कथा स्थल पर पहुंच गए।

वही शाम छह बजे तक कथा में श्रद्धालु झूमते-गाते रहे। राम...सीता राम, बागेश्वर धाम के जयकारे गूंजते रहे। 25 मार्च से शुरू हुई ये कथा 29 मार्च तक चलेगी। धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से कहा कि बुधवार को कथा साढ़े तीन बजे होगी। उन्होंने कहा कि सभी भक्त लाल कपड़ा पहनकर आएं। कथा में व्यवस्था सही होने से श्रद्धालु खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि अच्छा आयोजन है। वे पांचों दिन कथा सुनने आएंगे।

आयोजन स्थल को 1 जोन और 3 सेक्टर में बांटा गया है। 750 गुणा 300 यानी 2 लाख 25 हजार वर्ग फीट का जर्मन हैंगर पंडाल है। विशाल मंच है। साइड में 50-50 फीट का एक्सटेंशन दिया गया है।

1 खोया पाया केंद्र है।

मेडिकल कॉलेज की 3 टीमें मौजूद हैं।

1 चिकित्सा शिविर बनाया गया है।

1 अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है। कथा स्थल पर 125 सीसीटीवी से निगरानी हो रही है।

कथा स्थल पर 20 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं।

50 पानी के टैंकर रखे गए हैं।

1200 पुलिसकर्मी तैनात हैं।

6 पार्किंग श्रद्धालुओं के लिए और 1 पार्किंग वीआईपी के लिए बनाई गई है।

दिल्ली-गाजियाबाद से आने वाले श्रद्धालु शॉप्रिक्स चौराहा की तरफ से बिजली बंबा बाईपास होकर बिजली बंबा पुलिस चौकी से सीधे लोहियानगर रोड होते हुए सेंट फ्रांसिस स्कूल से बाएं मुड़कर सीधे गुर्जर चौक (ग्राम काजीपुर) से दाहिने मुड़ेंगे। नाले से दाहिने मुड़कर आगे शिव मंदिर पुलिया से बाएं मुड़कर पार्किंग नंबर 3, 4 व 5 में जा सकेंगे।

हापुड़-बुलंदशहर से आने वाले श्रद्धालु हापुड़ बाईपास होते हुए रॉयल पैलेस के सामने कट से दाहिने मुड़कर 100 मीटर आगे तिराहे से बाएं मुड़कर उधम सिंह चौक से सीधे या रॉयल पैलेस से आगे लोहियानगर सब्जी मंडी कट से दाहिने मुड़ेंगे।

आगे उधम सिंह चौक से बाएं मुड़कर सीधे गुर्जर चौक (ग्राम काजीपुर) से दाहिने मुड़कर नाले से दाहिने मुड़कर आगे शिव मंदिर पुलिया से बाएं मुड़कर सीधे पार्किंग नंबर 3, 4 व 5 में जा सकेंगे।

हापुड़-बुलंदशहर-दिल्ली-गाजियाबाद जिलों से आने वाले श्रद्धालु इस मार्ग के अतिरिक्त बिजली बंबा चौराहा से 44वीं वाहिनी पीएसी से दाहिने मुड़कर जुबेदा मस्जिद के बराबर से सीधे गुर्जर चौक ( ग्राम काजीपुर ) से सीधे नाले से दाहिने मुड़कर आगे शिव मंदिर पुलिया से बाएं मुड़कर पार्किंग नंबर 3, 4 व 5 में जा सकेंगे।

कस्बा किठौर-गढ़मुक्तेश्वर-मुरादाबाद की तरफ से आने वाले श्रद्धालु काली नदी पुल (गढ़ रोड) पार कर रिंग रोड कट से बाएं मुड़ेंगे। आगे रिंग रोड पुलिया से दाहिने मुड़कर आगे बैरियर से बाएं मुड़कर पार्किंग नंबर 6 में जा सकेंगे।

इसके अतिरिक्त श्रद्धालु रिंग रोड कट से सीधे अजय हॉस्पिटल (सराय कट) से बाएं मुड़कर आगे एक्सटेंशन पुलिया से बाएं मुड़कर आगे बैरियर से दाहिने मुड़कर पार्किंग नंबर 6 में जा सकेंगे।

मुजफ्फरनगर-सहारनपुर-शामली-बागपत हरिद्वार की ओर से आने वाले श्रद्धालु तेजगढ़ी चौराहे से सीधे आनंद हॉस्पिटल से आगे हिना रोड कट से दाहिने मुड़ेंगे। आगे कीर्ति पैलेस पुलिया से बाएं मुड़कर सीधे पहले बैरियर पॉइंट से दाहिने मुड़कर काजीपुर गोल चक्कर से पार्किंग नंबर-2 में जा सकेंगे।

कुटी चौराहा की ओर से आने वाले श्रद्धालु चाणक्यपुरी मार्ग होते हुए सेक्टर-11 गोल चक्कर से पार्किंग नंबर-1 में जा सकेंगे।

क्या बोले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 

मेरठ में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'हम मुसलमानों के विरोधी नहीं है। इस देश को आजादी दिलाने में मुसलमानों का भी योगदान है। लेकिन कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे।'

उन्होंने हनुमंत कथा में आए लोगों से कहा, बुरा न मानना, तुम भले ही बड़े आदमी हो, अमीर हो। मगर कल जब तुम्हारे मकान जलाए जाएंगे, तुम्हारी बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जाएगी। बांग्लादेशी हिंदुओं जैसा हाल होगा, तब तुम्हें हमारी याद आएगी। लेकिन तब न तुम्हारा पद बचेगा, न तुम्हारा कद बचेगा। बांग्लादेशी हिंदुओं से पूछ लो, कश्मीरी पंडितों से पूछ लो। खबर चल रही है कि बांग्लादेशी में हिंदू बस्ती को जला दिया गया। इसलिए देर मत करो।

आपको बता दें मेरठ में चल रही 5 दिवसीय हनुमत कथा के पहले दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, हम दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा निकालेंगे। कुछ लोग कहते थे कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो, हम उनसे कहना चाहेंगे कि ये देश संविधान से चलेगा। ये देश हनुमान से चलेगा।

हम चाहते हैं कि इस देश में संतों के एक हाथ में संविधान हो और एक हाथ में पुराण हो। हमने सोचा है कि अब हिंदू मिट न जाए। हिंदुओं पर धावा न बोला जाए। बाबर और अकबर को महान न बताया जाए। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाया जाए, इसलिए अब हम दिल्ली, मेरठ और ब्रजवासियों के घर-घर जाएंगे। सभी को शपथ दिलवाएंगे। हिंदू राष्ट्र बनाने की अलख जाएंगे।

हम आठ दिन तक सड़क पर रहेंगे। रास्ते में ही सोएंगे, जो खाने को मिलेगा, वहीं खाएंगे। जो लोग मिलेंगे, उन्हें शपथ दिलाएंगे। जितने दिन हम हैं, लोगों को जागरूक करेंगे। हम सुधरने वाले नहीं हैं। हमको न नेता बनना है और न ही किसी पार्टी को वोट दिलवाना है।

वही बागेश्वर बाबा ने कहा, हम भारत के हैं और भारत हमारा है। हम चाहते हैं कि अब तुम्हारी बहन-बेटियों के ऊपर अत्याचार न हो, रामायण को फिर से न जलाया जाए। संतों को पीटा न जाए। मजहब के नाम पर अब भारत के टुकड़े न हों। अब भारत को हिंदू राष्ट्र बनाया जाए।

औरंगजेब के ऊपर है छावा, उसका गिरेगा अब ढाबा, क्योंकि देश में है बागेश्वर बाबा। कथा सुननने के लिए उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार जैसे प्रदेशों से भी लोग पहुंच रहे हैं।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की वेस्ट यूपी में यह पहली कथा है। 25 से 29 मार्च तक 5 दिन चलने वाली कथा में करीब 15 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। हर दिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक कथा सुनाई जाएगी।