अयोध्या के राम मंदिर में दीपोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। इस बार दिवाली में दीपोत्सव के उपलक्ष्य पर एक लाख से ज्यादा दीप जलाए जाएंगे। राम मंदिर ट्रस्ट श्रद्धालुओं को इस भव्य आयोजन में शामिल होने का अवसर भी दे रहा है, जहां मंदिर आने वाले श्रद्धालु भी दीप जला सकेंगे। राम मंदिर ट्रस्ट ने विशेष दीप तैयार किए हैं जो शुद्ध घी से जलाए जाएंगे ताकि पत्थरों पर कोई दाग न लगे और देश के मंदिर का हर कोना जगमगा उठे।
मंदिर परिसर में जहां पत्थरों का काम नहीं है, वहां तेल के दीप जलाए जाएंगे। इसके अलावा, मुख्य मंदिर समेत परिसर में लाइटिंग की जाएगी। साथ ही इसे फूलों से सजाया जाएगा। राम मंदिर के चार प्रवेश द्वार - जगद्गुरु माधवाचार्य द्वार, आदि शंकराचार्य द्वार, जगद्गुरु रामानुजाचार्य द्वार और मुख्य द्वार जगद्गुरु रामानंदाचार्य द्वार पर भी आकर्षक सजावट की जाएगी। राम मंदिर ट्रस्ट दीपोत्सव और दिवाली के अवसर पर श्रद्धालुओं को भगवान राम को चढ़ाया जाने वाला प्रसाद भी उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है।
अयोध्या में दीपोत्सव पर एक लाख दीयों से जगमग होगा राम मंदिर परिसर
You may also like

शिक्षा में सुधार और युवाओं को रोजगार देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- CM सैनी.

आगरा में 18 अक्टूबर से शुरू होगा प्रसिद्ध बटेश्वर मेला.

त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत, साबरमती-हरिद्वार के बीच चलेगी विशेष ट्रेन.

फिरोजाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग की तीन स्थानों पर छापेमारी, 1.55 लाख का तेल मसाला किया सील.
