Breaking News

महाराष्ट्र के नेताओं से मिलेंगे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी, चुनाव तैयारियों पर होगी चर्चा     |   आज पूरे हो रहे इमरजेंसी के 50 साल, कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है बीजेपी     |   आज लोकसभा स्पीकर कैंडिडेट का प्रस्ताव रखेंगे पीएम मोदी     |   इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 37,626 फिलिस्तीनी नागरिकों की हुई मौत     |   श्रीलंका की नौसेना ने 10 मछुआरों को किया गिरफ्तार, नाव भी जब्त की     |  

इंदौर रेलवे स्टेशन पर वर्चुअल रियलिटी टूर, धार्मिक स्थलों के थ्रीडी दर्शन कर रहे हैं रेल यात्री

मध्य प्रदेश के इंदौर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए वर्चुअल रियलिटी की मदद से देश भर के खास धार्मिक स्थलों के थ्री डी दर्शन की सुविधा शुरू की गई है। 'स्थान एक, दर्शन अनेक' वर्चुअल रियलिटी टूर रेल यात्रियों को इन धार्मिक जगहों पर मौजूदगी का अहसास कराता है।

इस सुविधा का खास मकसद उन टूरिस्टों को उज्जैन के महाकाल मंदिर का वर्चुअल टूर कराना है, जो शहर की यात्रा करने के बावजूद मंदिर में दर्शन या खास भस्म आरती नहीं देख पाए।

यात्रियों का कहना है कि वर्चुअल रियलिटी की तकनीक से उन्हें बेहद भीड़-भाड़ वाले धार्मिक स्थलों में जाए बिना भगवान की मूर्तियों के साक्षात दर्शन हो रहे हैं।

वर्चुअल रियलिटी की शुरूआत करने वाली स्टार्ट-अप कम्पनी यात्रियों को वर्चुअल वर्ल्ड में एंट्री करने और नौ मिनट तक दिव्य अनुभव का अहसास करने के लिए फीस लेने से पहले फ्री डेमो भी देती है।