Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के रूप वाली अनोखी कांवड़, जिसने मोह लिया सबका मन!

मौजूदा वक़्त में सड़कों पर शिव भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। शिव भक्त हरिद्वार से गंगाजल लाकर भगवान शंकर का अभिषेक करने के लिए अपने-अपने गंतव्य को निकल चुके हैं। ऐसे में सड़क पर अलग-अलग तरीके की मनमोहक कांवड़ देखने को मिल रही है। इसी के बीच मेरठ के रहने वाले शिव भक्तों ने एक अनोखी कांवड़ तैयार की है जिसे नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर का रूप दिया गया है। 51 किलो की इस अनोखी कांवड़ को तैयार करने में शिव भक्तों को खासी मेहनत करनी पड़ी लेकिन जब ये अनोखी कांवड़ बनकर तैयार हुई तो इस कावड़ ने हर किसी का दिल जीत लिया है। 

आपको बता दें मेरठ के शिव चौक इलाके के बागपत गेट के रहने वाले अभिषेक अग्रवाल हिंदू महासभा से जुड़े हुए हैं और अभिषेक अग्रवाल ने स्थानीय युवकों के साथ मिलकर इस बार एक अनोखी कांवड़ बनाई जिसे हूबहू नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर का रूप दिया गया है। खास बात यह है कि पशुपतिनाथ मंदिर का रूप ली इस कांवड़ के अंदर पंचमुखी शिवलिंग को विराजमान किया गया है और इसके बाहर नंदी और भोलेनाथ की आकृति भी लगाई गई है। इस अनोखी कांवड़ को तैयार करने वाले अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि इस काम को स्थानीय युवकों ने मिलकर बड़ी मेहनत से तैयार किया है और ये अनोखी कांवड़ अपने आप में अलग है और कहीं भी ऐसी पशुपतिनाथ मंदिर की रूप की कांवड़ नहीं देखने को मिलेगी। 

इस मनमोहक कांवड़ को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है की कितनी मेहनत से इस कावड़ को तैयार किया गया है जिसमें लकड़ी, रूई, कपड़ा, थर्माकोल, रेशम के कपड़े, सजावट के समान के साथ-साथ रंगीन लाइट भी लगाई गई है जोकि अपनी छठा बिखेर रही है। वहीं इस अनोखी कावड़ कि बात की जाए तो इस अनोखी कावड़ का वजन 51 किलो है और इसकी ऊंचाई भी करीब 12 फुट रखी गई है। साथ ही अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि उनके साथ खड़े ये वो युवक हैं जिनके साथ मिलकर ये अनोखी कांवड़ तैयार की गई है और ये इनकी पांचवीं पीढ़ी है जिन्होंने इस अनोखी कांवड़ को तैयार किया है।