उत्तर प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ में भीषण ठंड व कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं का निरंतर आना जारी है। प्रदेश सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सुबह 10 बजे तक 10 लाख ‘कल्पवासियों’ सहित 30.29 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आज पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इसके साथ ही शुरू से अब तक संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10.21 करोड़ के पार पहुंच गई है।
उत्तर प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ में भीषण ठंड व कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं का निरंतर आना जारी है। प्रदेश सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सुबह 10 बजे तक 10 लाख ‘कल्पवासियों’ सहित 30.29 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आज पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इसके साथ ही महाकुंभ शुरू होने से अब तक संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10.21 करोड़ के पार पहुंच गई है।
विशाल आध्यात्मिक आयोजन (महाकुंभ) में हर रोज श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ देखी जा रही है। यूपी सरकार के अनुसार गुरुवार को यह संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। सरकार का अनुमान है कि इस महाकुंभ में 45 करोड़ से अधिक पर्यटक आएंगे। 10 करोड़ स्नानार्थियों की शुरूआती उपलब्धि इन अनुमानों की पुष्टि करती है।
ड्रोन से ली गई तस्वीरों में त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का सैलाब पवित्र डुबकी लगाता नजर आ रहा है। गंगा घाटों पर भक्ति उत्सव की एक खास पहचान है, सुबह की आरती भी पुजारियों द्वारा बड़े-बड़े जलते हुए तेल के दीए लेकर की गई, जबकि गंगा नदी की पूजा फूल और दीए चढ़ाकर की गई।
संगम पर पवित्र स्नान के लिए विभिन्न भाषाओं, जीवन शैलियों और परंपराओं के लोगों को एक साथ आता देखकर अक्सर दुनिया भर से आने वाले पर्यटक आश्चर्यचकित रह जाते हैं। लगभग तीन साल युद्ध से जूझ रहे रूस (Russia) व यूक्रेन (Ukraine) से भी कई श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं और गुरुवार यानी बीते कल जब वे महाकुंभ मेले में शामिल हुए तो उन्होंने भी आध्यात्मिक एकता का संदेश दिया। कड़ाके की ठंड के बीच वे कीर्तन करने के लिए एकत्र हुए और उन्होने ‘हरे राम हरे कृष्ण’ गाया।