Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

CM योगी आदित्यनाथ ने बाबा काल भैरव के किए दर्शन

सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर काशी में है. सीएम आदित्यनाथ ने सबसे पहले बाबा काल भैरव के दर्शन कर पूजन की। इसके बाद सीएम ने बाबा विश्वनाथ का दुग्धाभिषेक एवं जलाभिषेक किया। सीएम योगी ने आज अनंत चौथ के उपलक्ष में भगवान गणेश को आरती दिखाकर पूजा अर्चना की। 

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 वे जन्म दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ धाम में 74 किलो का केक और लड्डू काटकर जन्मदिन मनाया। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की और पी एम के जीवन में सुख शांति समृद्धि आए इसकी कामना भी की। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यमंत्री एवं विधायक सहित मंडलायुक्त भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री की दीर्घायु के लिए लड्डू और केक देकर कहा आज हमारे प्रधानमंत्री का जन्मदिन है आप लोग उनके लिए प्रार्थना करें कि उनकी आयु दीर्घायु हो और देश में अमन शांति हो इसकी कामना करे। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ समय में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में विश्वकर्म योजना के अंतर्गत हस्तशिल्प कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित करेंगे।