Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में अयोध्या के राम मंदिर परिसर के भीतर आठ नए मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी हो गई है। इन मंदिरों में पहले माले पर बना राम दरबार भी शामिल है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह तीन से पांच जून तक चलेगा। गंगा दशहरा त्योहार इसी दौरान पड़ रहा है। सोमवार को पूरे शहर में कलश यात्रा के साथ पूजा की विधिवत शुरआत हुई।
राम दरबार के अलावा जिन मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा होगी, वे हैं भगवान शिव, भगवान गणेश, हनुमान जी, सूर्य देव, देवी भगवती, देवी अन्नपूर्णा, और शेष अवतार को समर्पित मंदिर। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश भर से भारी संख्या में वीवीआईपी, संत और धर्म गुरुओं के शामिल होने की उम्मीद है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पिछले साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए समारोह में की गई थी।