छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से रक्षाबंधन से पहले 70 लाख महिलाओं को रक्षाबंधन का उपहार मिलेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को जगदलपुर से महतारी वंदन योजना की छठी किस्त जारी करेंगे। इस अवसर पर महतारी वंदन एप और एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री जगदलपुर में नौ करोड़ 31 लाख से अधिक राशि के विकास कार्यों लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री 11.20 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12.10 बजे राजस्व कार्यालय परिसर का लोकार्पण और महारानी अस्पताल में अन्नपूर्णा रसोई व प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ करेंगे। 12.40 बजे शहीद गुंडाधूर कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल होंगे।
जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री साय 2,752 महिला स्व-सहायता समूहों को आर्थिक गतिविधियों के संचालन के लिए वित्तीय समावेशन के तहत 100 करोड़ का बैंक लोन वितरित करेंगे। शहीद गुंडाधूर की प्रतिमा के अनावरण के साथ नारी शक्ति से जल शक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री साय दोपहर 2.30 रायपुर के लिए रवाना होंगे।
महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन को और सुदृढ़ बनाने के लिए महतारी वंदन मोबाइल एप का शुभारंभ किया जा रहा है। इस एप के माध्यम से हितग्राहियों को प्रतिमाह हुए भुगतान और राशि किस खाते में प्राप्त हुई है आदि जानकारी आसानी से मिल सकेगी। किसी हितग्राही की असामयिक मृत्यु हो जाती है तो इसकी सूचना भी मोबाइल ऐप के माध्यम से दी जा सकती है।
इस एप के जरिए शिकायतें भेजी जा सकती है तथा निराकरण की स्थिति भी देखी जा सकती है। इसके अलावा शासन के योजनांतर्गत समय-समय जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की सूचना भी मोबाइल एप के माध्यम से हितग्राहियों को प्राप्त हो सकेंगी।