Breaking News

दिल्ली यूनिवर्सिटी के LSR कॉलेज में बम होने की धमकी मिली     |   एक तरफ NDA, दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का INDI गठबंधन: पटियाला में बोले पीएम मोदी     |   महाराष्ट्र: डोंबिवली फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 4 लोगों की मौत, 30 घायल     |   अगर मेरी राज्यसभा की सीट चाहिए थी तो आराम से बोल देते: स्वाति मालीवाल     |   पंजाब: हरमिंदर सिंह जस्सी बीजेपी में शामिल हुए     |  

‘शाम 5 बजे क्यों आता था बजट’, अंग्रेजों के बहाने कांग्रेस से PM मोदी के तीखे सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट शाम पांच बजे पेश किये जाने को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और औपनिवेशिक मानसिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. पीएम मोदी बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए सवाल पूछा कि शाम पांच बजे क्यों आता था बजट? आज जब अपनी अच्छी परंपराओं को गाली देते हैं तो प्रोगेसिव हो जाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”इस सदन में अंग्रेजों को याद किया गया, उस समय राजा-महाराजाओं का अंग्रेजों से गहरा नाता था. मैं पूछना चाहता हूं- अंग्रेजों से प्रेरणा किसको मिली

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी देश में औपनिवेशिक मानसिकता को किसने बढ़ावा दिया? यदि आप अंग्रेजों से प्रेरित नहीं थे, तो आपने उनके द्वारा तैयार किए गए आईपीसी को क्यों नहीं बदला? आप अंग्रेजी से प्रभावित नहीं थे. अंग्रेजों से बनाई दंड संहिता आपने क्यों नहीं बदली.