Breaking News

चुनावी नतीजे और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच कोई संबंध नहीं- बोले कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया     |   रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर संसद सत्र को लेकर बड़ी बैठक जारी, नड्डा, ललन सिंह और चिराग पासवान मौजूद     |   EVM को अनलॉक करने के लिए कोई OTP नहीं लगता, अफवाह फैलाई जा रही है- चुनाव आयोग     |   मणिपुर में शांति-व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक कर रहीं राज्यपाल अनसुइया उइके     |   गृह मंत्रालय में अमित शाह की बैठक खत्म, J-K की सुरक्षा व्यवस्था पर चल रही थी चर्चा     |  

नौजवानों, अग्निवीरों के लिए चलता है मेरा टेंपो, हरियाणा में बोले राहुल गांधी

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं के साथ एक टेंपो में सवारी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका टेंपो युवाओं और अग्निवीरों के लिए चलता है, जबकि पीएम मोदी का टेंपो सिर्फ गौतम अडाणी के लिए चलता है।

टेंपो का नाम 'ए टेंपो सर्विस' रखा गया जिसमें राहुल गांधी युवाओं के साथ सवारी करते दिखे। इस दौरान उन्हें युवाओं से बातचीत भी की। इससे पहले राहुल गांधी ने हरियाणा में बुधवार को चुनावी रैली में कहा था कि विपक्षी गुट इंडिया की सरकार बनते ही सेना में भर्ती की अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों को मजदूर बना दिया है।