Breaking News

दिलेश्वर कामत जेडीयू संसदीय दल के नेता होंगे     |   पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने राजनीति छोड़ी, सिक्किम चुनाव में हार के बाद फैसला     |   घाटकोपर होर्डिंग केस: IPS कैसर खालिद सस्पेंड, उनकी इजाजत पर लगा था होर्डिंग     |   पुणे पोर्श कांड: आरोपी नाबालिग को हिरासत से रिहा किया गया     |   संसद में ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारे पर हंगामा, दोबारा शपथ दिलाने की उठी मांग     |  

नौजवानों, अग्निवीरों के लिए चलता है मेरा टेंपो, हरियाणा में बोले राहुल गांधी

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं के साथ एक टेंपो में सवारी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका टेंपो युवाओं और अग्निवीरों के लिए चलता है, जबकि पीएम मोदी का टेंपो सिर्फ गौतम अडाणी के लिए चलता है।

टेंपो का नाम 'ए टेंपो सर्विस' रखा गया जिसमें राहुल गांधी युवाओं के साथ सवारी करते दिखे। इस दौरान उन्हें युवाओं से बातचीत भी की। इससे पहले राहुल गांधी ने हरियाणा में बुधवार को चुनावी रैली में कहा था कि विपक्षी गुट इंडिया की सरकार बनते ही सेना में भर्ती की अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों को मजदूर बना दिया है।