Breaking News

दिलेश्वर कामत जेडीयू संसदीय दल के नेता होंगे     |   पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने राजनीति छोड़ी, सिक्किम चुनाव में हार के बाद फैसला     |   घाटकोपर होर्डिंग केस: IPS कैसर खालिद सस्पेंड, उनकी इजाजत पर लगा था होर्डिंग     |   पुणे पोर्श कांड: आरोपी नाबालिग को हिरासत से रिहा किया गया     |   संसद में ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' नारे पर हंगामा, दोबारा शपथ दिलाने की उठी मांग     |  

25 मई को लोकसभा चुनाव से पहले राजौरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में 25 मई को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर वोटिंग से पहले सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई।

जम्मू कश्मीर में राजौरी जिला एक सीमावर्ती जिला है और इस इलाके में पिछले दो साल में सुरक्षा बलों पर कई आतंकी हमले हुए हैं।

सड़कों पर एमवीसीपी यानि मोबाइल व्हीकल चेक प्वाइंट्स गाड़ियों और पैदल चलने वालों की जांच के लिए लगाए जा रहे हैं।

जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एहतियाती घेरा, तलाशी अभियान (सीएएसओ) और एरिया डोमिनेशन गश्ती (एडीपी) निकाले जा रहे हैं।