Breaking News

चुनावी नतीजे और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच कोई संबंध नहीं- बोले कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया     |   रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर संसद सत्र को लेकर बड़ी बैठक जारी, नड्डा, ललन सिंह और चिराग पासवान मौजूद     |   EVM को अनलॉक करने के लिए कोई OTP नहीं लगता, अफवाह फैलाई जा रही है- चुनाव आयोग     |   मणिपुर में शांति-व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक कर रहीं राज्यपाल अनसुइया उइके     |   गृह मंत्रालय में अमित शाह की बैठक खत्म, J-K की सुरक्षा व्यवस्था पर चल रही थी चर्चा     |  

सीएम सिद्दारमैया ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार पत्र लिखकर हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने इससे पहले एक मई को पीएम मोदी को पत्र लिखकर प्रज्वल के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने के लिए विदेश और गृह मंत्रालय से कार्रवाई करने की मांग की थी।

हाल ही में सांसद के खिलाफ सिलसिलेवार यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए राज्य सरकार की बनाई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने भी उनके खिलाफ अदालत से जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर, उनके राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने के लिए विदेश मंत्रालय को लिखा था। 

प्रज्वल हासन में वोटिंग के एक दिन बाद कथित तौर पर 27 अप्रैल को जर्मनी के लिए रवाना हो गए और अभी तक भारत वापस नहीं आए हैं। इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर उनके ठिकाने की जानकारी मांगी है।