Breaking News

दिल्ली के मुंडका में गत्ते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद     |   सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने राजस्थान से और 1 व्यक्ति को पकड़ा     |   जल संकट के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर किया पथराव     |   काउंटिंग सेंटर के अंदर मोबाइल इस्तेमाल करने के मामले में सांसद रविन्द्र वायकर के साले पर FIR दर्ज     |   पटना के बाढ़ में गंगा नदी में पलटी नाव, 13 लोगों को बचाया गया, 4 अब भी लापता     |  

सूरत की कंपनी ने खास ड्रोन बनाने का किया दावा

 गुजरात के सूरत में ड्रोन बनाने वाले तीन युवाओं ने ऐसा ड्रोन बनाने का दावा किया है, जिसे 7,000 किलोमीटर दूर से भी संचालित किया जा सकता है। इनसाइड एफटीवी कंपनी 2020 में बनाई गई थी। कंपनी ने अब तक 2500 से ज्यादा ड्रोन बेचे हैं। इनके ड्रोन शार्क टैंक इंडिया सीजन टू में भी दिखाए गए थे। सैनिक इस्तेमाल के अलावा इनसाइड एफपीवी ऐसे ड्रोन भी बनाती है जिनका इस्तेमाल फिल्म निर्माता, व्लॉगर्स, छात्र और दूसरे लोग कर सकते हैं। इनकी क्वालिटी अलग होती है और लागत भी कम होती है। कंपनी को अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। उम्मीद है कि जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कंपनी अपने प्रोडक्ट लाएगी।