Breaking News

महाराष्ट्र के नेताओं से मिलेंगे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी, चुनाव तैयारियों पर होगी चर्चा     |   आज पूरे हो रहे इमरजेंसी के 50 साल, कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है बीजेपी     |   आज लोकसभा स्पीकर कैंडिडेट का प्रस्ताव रखेंगे पीएम मोदी     |   इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 37,626 फिलिस्तीनी नागरिकों की हुई मौत     |   श्रीलंका की नौसेना ने 10 मछुआरों को किया गिरफ्तार, नाव भी जब्त की     |  

सब्जी बेचने वाले अब्दुल खालिद का बेटा SDM, BPSC में मिला 40वां रेंक

68वीं BPSC का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बीपीएससी की टॉपर बनी है पटना की रहने वाली प्रियांगी मेहता. दूसरा स्थान मिला है जहानाबाद के अनुभव को जबकि तीसरे स्थान पर प्रेरणा सिंह रही है. इसके साथ ही कई ऐसे गुदड़ी के लाल हैं जो बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास कर अधिकारी बने हैं. ऐसे ही एक गुदड़ी के लाल हैं सैफ अली. मुजफ्फरपुर के सैफ अली का नाम भले ही किसी फिल्मी हीरो से मिलता है लेकिन ये रील लाइफ नहीं रियल लाइफ के हीरो हैं. सैफ अली को BPSC 68वीं परीक्षा में 40वां रेंक मिला है. उनका चयन SDM के लिए हुआ है.

वर्तमान में वह पूर्वी चंपारण के ढाका नगर परिषद में वेस्ट मैनेजमेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने नौकरी करते हुए ये सफलता प्राप्त की है. मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौड़ी मोहल्ले के रहने वाले सैफ अली ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. सैफ की सक्सेस स्टोरी बड़ी प्रेरणादायक है. उनके पिता सब्जी बेचने का काम करते थे. पिता ने कड़ी मेहनत करके अपने बच्चों को पढ़ाया लिखाया और अब बेटे ने अधिकारी बनकर पिता के जी तोड़ मेहनत का सफल परिणाम दिया है.