Breaking News

दिल्ली के मुंडका में गत्ते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद     |   सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने राजस्थान से और 1 व्यक्ति को पकड़ा     |   जल संकट के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस पर किया पथराव     |   काउंटिंग सेंटर के अंदर मोबाइल इस्तेमाल करने के मामले में सांसद रविन्द्र वायकर के साले पर FIR दर्ज     |   पटना के बाढ़ में गंगा नदी में पलटी नाव, 13 लोगों को बचाया गया, 4 अब भी लापता     |  

एमपी के इन शहरों में दौड़ेगी मेट्रो

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में मेट्रो दौड़ाने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने भोपाल में कहा कि भोपाल और इंदौर के अलावा मध्य प्रदेश के कई और शहरों में भी मेट्रो चलाने की योजना है. वो भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए चयनित नगरीय निकायों को अवॉर्ड दे रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल और इंदौर के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में भी मेट्रो दौड़ाने की योजना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था कि जब मेट्रो ट्रेन प्रदेशवासियों के लिए एक सपना थी.

सीएम ने कहा कि भोपाल और इंदौर के अलाावा जबलपुर, ग्वालियर और प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में भी मेट्रो रेल निर्माण की योजना है. प्रदेश में रेलवे क्रासिंग खत्म करने के लिए 105 रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के साथ ही 334 पुलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.