Breaking News

JNU के 28 स्टूडेंट्स डिटेन, बिना परमिशन धरना देने की कर रहे थे तैयारी     |   इजरायल-हमास जंग में अब तक 68000 फिलिस्तीनी नागरिकों की हुई मौत     |   झारखंड मुक्ति मोर्चा बिहार में 6 सीटों पर लड़ेगा चुनाव     |   ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह ट्रैफिक जाम, रेंगकर चल रहीं गाड़ियां     |   सांप्रदायिक लोगों को बिहार के लोग स्वीकार नहीं कर सकते है- अखिलेख यादव     |  

स्पाइसजेट इराक के पवित्र शहर नजफ के लिए उड़ानें करेगी संचालित

स्पाइसजेट मुंबई और अहमदाबाद से इराक के पवित्र शहर नजफ के लिए उड़ानें शुरू करेगी। भारत से तीर्थयात्री मुसलमानों के पवित्र शहर नजफ में इमाम अली की पवित्र दरगाह पर जियारत करने आते हैं। मुंबई से नजफ के लिए उड़ानें शनिवार से शुरू होंगी, जबकि अहमदाबाद से रविवार से सेवाएं शुरू होंगी। ये उड़ानें अगले साल मार्च तक जारी रहेंगी और एयरलाइन की योजना नियामक अनुमोदन के अधीन, इन्हें नियमित सेवाएं बनाने की है।