हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे और मनाली के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। इससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके साथ लंबे समय से चल रहे सूखे से राहत मिली। ये पर्यटन और खेती - दोनों के लिए अच्छा संकेत है। लोगों को उम्मीद है कि मनाली में भी जल्द इस सर्दी की पहली बार बर्फबारी होगी। रोहतांग पास में दो इंच बर्फ जमा हो गया। बर्फबारी के बाद मनाली और लाहौल-स्पीति में सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
मनाली और कुल्लू में आसमान लगभग साफ था, लेकिन ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि ताजा बर्फबारी की वजह से मनाली-लेह राजमार्ग भी बंद हो गया है। अमूमन ये सड़क नवंबर में बंद हो जाती है, लेकिन इस साल सूखे की वजह से अब तक खुली थी।
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे और मनाली में बर्फबारी, सूखी सर्दी का अंत
You may also like
31 दिसंबर को मनाई जाएगी राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ, उप-मंदिरों पर होगा ध्वज वंदन.
फुटबॉलर लियोनल मेसी पहुंचे भारत, 70 फुट ऊंची प्रतिमा का किया वर्चुअल अनावरण.
संसद पर आतंकी हमले की 24वीं बरसी, PM मोदी ने शहीदों को किया नमन.
हरिद्वार में 9 हरे पेड़ों की अवैध कटाई, ज्वालापुर में स्थानीय विरोध, निवासियो ने निकाला पैदल मार्च.