बंगाल की खाड़ी और उत्तर तमिलनाडु के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र फिर से दक्षिण चेन्नई की ओर मुड़ सकता है, जिसके कारण राज्य की राजधानी सहित चार जिलों में भारी बारिश की संभावना है। तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में 40–60 किमी प्रति घंटे की अधिकतम हवा की रफ्तार के साथ मध्यम गर्जन-तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास, उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों के नजदीक बना गहरा दबाव (चक्रवात ‘दित्वा’ के प्रभाव से) लगभग स्थिर बना हुआ है।
ये उत्तर तमिलनाडु–पुडुचेरी तट से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित है। मौसम विभाग ने कहा, “अगले 12 घंटों में इसके धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिम की ओर मुड़ने और कमजोर होकर एक दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की प्रबल संभावना है। रातभर तेज हवाओं के साथ हुई बारिश की वजह से शहर में कई स्थानों पर पेड़ों की टहनियां टूटकर गिर गईं। चेन्नई के कई हिस्सों में भारी जलभराव हो गया है और शहर और उसके उपनगरों में सुबह से लगातार बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों में एन्नोर में सबसे अधिक 26 सेंटीमीटर, जबकि पल्लिकरणई में सबसे कम 10.5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
चेन्नई के चार जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
You may also like
31 दिसंबर को मनाई जाएगी राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ, उप-मंदिरों पर होगा ध्वज वंदन.
फुटबॉलर लियोनल मेसी पहुंचे भारत, 70 फुट ऊंची प्रतिमा का किया वर्चुअल अनावरण.
संसद पर आतंकी हमले की 24वीं बरसी, PM मोदी ने शहीदों को किया नमन.
हरिद्वार में 9 हरे पेड़ों की अवैध कटाई, ज्वालापुर में स्थानीय विरोध, निवासियो ने निकाला पैदल मार्च.