Breaking News

IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |   ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज सुनवाई     |   राहुल गांधी आज रायबरेली में करेंगे प्रचार     |   मुंबई के वसई में सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह     |  

DMDK फाउंडर और एक्टर विजयकांत का निधन

देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) के फाउंडर और अभिनेता विजयकांत का गुरुवार को एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया. वह 71 साल के थे. गुरुवार तड़के जारी पहले बुलेटिन में अस्पताल ने बताया था कि विजयकांत कोरोना पॉजिटव पाए हैं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. विजयकांत को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद वेंटिलेटर पर लिया गया था.

विजयकांत को मंगलवार देर शाम फिर से तबीयत खराब होने के कारण चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक बयान जारी कर कहा गया था कि डीएमडीके अध्यक्ष कैप्टन विजयकांत को नियमित जांच के लिए 15 दिनों के बाद अस्पताल लाया गया था. वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और चिकित्सीय जांच के बाद गुरुवार को घर लौट जाएंगे.