Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

कैब ड्राइवर और राहगीरों से करता था लूटपाट, द्वारका AATS ने लुटेरे को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: द्वारका जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने कैब ड्राइवर से और सड़क पर सरेराह चलने वाले राहगीरों से लूटपाट के मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझाते हुए एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोबाइल और चाकू बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान अमित चौधरी के रूप में हुई है। जो पहले से दो मामलों में शामिल भी रहा है।

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में सहायक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र, हेड कांस्टेबल सोनू, इंदौर, संदीप, जगत सिंह और राजवीर की टीम ने इस शातिर बदमाश को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया है। जहां पर उसने वारदात को अंजाम दिया था।

उस रूट को चेक करती हुई पुलिस टीम आगे पहुंची। पता चला की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे ओला कैब लेकर रोहिणी की तरफ भाग गया और फिर वहां भी उसने एक और कैब ड्राइवर से लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार यह 02 साल पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। उसे 65 लाख लूट के मामले में कालिंदी कुंज पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वारदात को अंजाम देने से पहले इसने फेक आईडी पर सिम कार्ड लिया और ओला एप यूज करके ओला कैब बुक किया और फिर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि यह पहले द्वारका साउथ और कालिंदी कुंज में भी मामले को अंजाम दे चुका है।