गाजियाबाद नगर जोन पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की साइबर टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के 150 चोरी, स्नैचिंग और खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटा दिए हैं। बरामद मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार, सीआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल के माध्यम से नगर जोन की पुलिस ने मोबाइल चोरी और स्नैचिंग की शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की। पुलिस की सर्विलांस टीम ने तकनीकी सहयोग से मोबाइल फोनों का लोकेशन ट्रेस कर उन्हें बरामद किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को पहचान और सत्यापन के बाद सौंप दिए गए हैं।