Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

दिल्ली: रोहिणी के निजी स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में हुए कम तीव्रता वाले धमाके के एक दिन बाद अब शुक्रुवार को रोहिणी के एक निजी स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि सूचना के बाद स्कूल परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला और ये सूचना अफवाह निकली। 

एक अधिकारी के मुताबिक, सुबह 10.57 बजे दिल्ली पुलिस को बम की धमकी वाले ईमेल के बारे में फोन आया था। दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड के साथ डीएफएस कर्मियों ने स्कूल के पूरे परिसर की जांच की और तलाशी ली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।