Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान     |   ग्वालियर में रिटायर्ड जवान ने तीन लोगों को गोली मारी, बिजली का तार लगाने को लेकर हुआ था विवाद     |   सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |  

वाराणसी: छात्रा से बदसलूकी मामले में बीएचयू कैंपस में छात्रों का प्रदर्शन जारी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में  बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में हॉस्टल के पास ही छात्रा के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और उसके कपड़े उतरवाने की घटना को लेकर छात्रों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार दो दिन से धरने पर बैठे छात्रों का शनिवार को भी कैंपस में प्रदर्शन जारी है। आईआईटी-बीएचयू गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने शुक्रवार को परिसर में प्रवेश करने वाले हर शख्स की कड़ी जांच की।

प्रदर्शनकारियों ने बीएचयू में यौन उत्पीड़न के खिलाफ जेंडर सेंसिटाइजेशन कमिटी अगेंस्ट सेक्सुअल हैरेसमेंट (जीएससीएएसएच) के गठन की मांग की है। मामले में शुक्रवार दोपहर तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। भेलूपुर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि लंका पुलिस स्टेशन के एसएचओ अश्विनी पांडे को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण लाइन हाजिर कर दिया गया।

पुलिस ने छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया है। पुलिस कैंपस के अंदर और आसपास के इलाकों के कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। वहीं, हमलावरों को पकड़ने के लिए मोबाइल सर्विलांस का भी सहारा लिया जा रहा है। इस घटना में बाहरी का हाथ होने का दावा करते हुए बीएचयू के सैकड़ों छात्र गुरुवार से अब तक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही बाहरी लोगों के परिसर में प्रवेश पर रोक की मांग कर रहे हैं।

कथित छेड़छाड़ की घटना बुधवार रात को हुई थी। पुलिस के पास दी गई शिकायत के अनुसार, छात्रा अपने एक दोस्त के साथ अपने हॉस्टल से बाहर टहल रही थी तभी कर्मन बाबा मंदिर के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग उसे जबरन एक कोने में ले गए और उसके दोस्त से अलग कर उसका मुंह बंद कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने छात्रा के कपड़े उतरवा कर उसका वीडियो बनाया और तस्वीरें भी खींची। शिकायत में ये भी बताया गया है कि आरोपियों ने उसे 15 मिनट के बाद जाने दिया और उसका फोन नंबर ले लिया।

छात्रा की शिकायत पर वाराणसी की लंका पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद, आईआईटी-बीएचयू के रजिस्ट्रार राजन श्रीवास्तव ने निर्देश जारी किए कि संस्थान के सभी कर्मचारियों और छात्रों की सेफ्टी के लिए कैंपस के चारों ओर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे बैरिकेड्स लगेंगे।