Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

मोहब्बत की दुकान में नफरत के साथ नशे का भी सामान, सुधांशु त्रिवेदी ने ड्रग मामले में कांग्रेस को घेरा

बीजेपी ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये के ड्रग जब्ती के मामले में गिरफ्तार किया गया सरगना, इंडियन यूथ कांग्रेस के आरटीआई सेल का चीफ है। बीजेपी प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अब ये बात साफ हो रही है कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में अभी तक नफरत के सामान तो दिख रहे थे, अब नशे का सामान भी मिलने लगा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस की तरफ से ड्रग से मिली रकम का इस्तेमाल अपने कैंपेन में किया जा रहा है और क्या कथित सरगना तुषार गोयल के साथ पार्टी के संबंध बिजनेस तक भी फैले हुए हैं।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "दिल्ली में 5600 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई है। ये क्वांटिटी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यूपीए के शासनकाल में 2006 से 2013 के बीच में सिर्फ 768 करोड़ रुपये के ड्रग्स की बरामदगी हुई थी पूरे भारत में। ये वो दौर था, 768 करोड़। ये वो दौर था जब मुंबई से लेकर पंजाब तक ड्रग्स की गिरफ्त में था और अगर एक जगह पर 5600 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी गई है और ये भी बता दूं 2014 से 2024 के बीच में हमारी सरकार ने 2200 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी। उससे अधिक चिंता की बात ये है कि इसका जो मुख्य आरोपी है, किंगपिन है, जिसका नाम तुषार गोयल है, जिसका डिक्की गोयल के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट है, वो इंडियन यूथ कांग्रेस के आरटीआई सेल का चीफ है। बहुत गंभीर बात है। यानी अब ये बात साफ हो रही है कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में अभी तक नफरत के सामान तो दिख रहे थे, अब नशे का सामान भी मिलने लगा है और ये बात हम आपके समक्ष सिर्फ आरोप लगाने के लिए नहीं कह रहे हैं, हमारे पास वो इंडियन यूथ कांग्रेस में मुख्य आरोपी तुषार गोयल का अप्वाइंटमेंट लेटर है, ये 24 मार्च 2022 और महत्वपूर्ण बात ये कि इस अप्वाइंटमेंट लेटर में राहुल गांधी जी और सोनिया गांधी जी का भी जिक्र है।"

आगे उन्होंने कहा कि, "संबंधों का सिलसिला सिर्फ यहां तक नहीं है, दीपेंद्र हुड्डा जी के साथ इनकी फोटो है। मामला इतना ही नहीं है, अन्य वरिष्ठ नेता कांग्रेस के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी के. सी. वेणुगोपाल के साथ इनकी फोटो है। फोटो तो पब्लिक डोमेन में कई बार कोई भी खिंचा लेता है। लेकिन एजेंसियों को उसके फोन से दीपेंद्र हुड्डा जी का नंबर भी बरामद हुआ है।"