Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

बिहार चुनाव : कांग्रेस ने सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने से पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा शुरू की

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने से पहले ही बुधवार रात अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी।

पार्टी की बिहार इकाई के सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर की जा रही घोषणा के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम प्रदेश के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

पार्टी ने आधिकारिक सूची जारी किए बिना ही 'एक्स' पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू कर दी। घोषणाओं के साथ उसने उम्मीदवारों को पार्टी नामांकन प्रमाण पत्र सौंपे जाने की तस्वीरें भी पोस्ट की।

कांग्रेस नेतृत्व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सहित अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बातचीत कर रहा है, लेकिन सीट बंटवारे को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है, जबकि दूसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर है।

राजेश राम ने कुटुम्बा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। बिहार कांग्रेस ने राम और अन्य को उनके नामांकन पर बधाई दी।

घोषणाओं के अनुसार, शशि शेखर सिंह वजीरगंज सीट से चुनाव लड़ेंगे। कौशलेंद्र कुमार उर्फ ​​छोटे मुखिया नालंदा सीट से 'इंडिया' गठबंधन के उम्मीदवार होंगे।

पार्टी ने बरबीघा सीट से त्रिशूलधारी सिंह और राजापाकड़ से प्रतिमा दास को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने गोविंदगंज सीट से शशि भूषण राय उर्फ ​​गप्पू राय को उम्मीदवार बनाया है, जबकि मुजफ्फरपुर सीट से विजेंद्र चौधरी चुनाव लड़ेंगे।

ओम प्रकाश गर्ग गोपालगंज सीट से और जितेंद्र सिंह अमरपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने बेगूसराय सीट से अमिता भूषण को मैदान में उतारा है, जबकि ललन कुमार सुल्तानगंज सीट से चुनाव लड़ेंगे।

रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने बी के रवि को 'इंडिया' गठबंधन उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है।

बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश गरीब दास बछवाड़ा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि आनंद शेखर सिंह औरंगाबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होने हैं और मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश