नारायणपुर, 15 अक्टूबर (भाषा ) स्टॉपेज टाइम में लिंडा कोम सर्तो के गोल की मदद से मणिपुर ने बंगाल को 1 . 0 से हराकर सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप जीत ली है ।
लिंडा ने 93वें मिनट में गोल दागकर मणिपुर को 23वीं बार खिताब दिलाया ।
बंगाल के खिलाड़ियों ने कई मौके बनाये लेकिन गोल में नहीं बदल सके ।
भाषा मोना
मोना