बेंगलुरु, 15 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक सरकार ने बुधवार को दीपावली से पहले अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को उनके मूल वेतन के 12.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 14.25 प्रतिशत करने का आदेश जारी किया।
वित्त विभाग ने बताया कि यह बढ़ोतरी पेंशनधारकों पर भी लागू होगी।
आदेश के अनुसार, संशोधित महंगाई भत्ता एक जुलाई से प्रभावी होगा।
चालू वित्त वर्ष में यह दूसरी बार है, जब महंगाई भत्ते में वृद्धि की गयी है। इससे पहले मई में, सरकार ने महंगाई भत्ते को मूल वेतन के 10.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.25 प्रतिशत कर दिया था।
भाषा रमण अजय
अजय