नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से बुधवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:--
दि97: मोदी लीड बिहार
मोदी ने बिहार में महिला कार्यकर्ता से कहा : मुझे ‘सर’ नहीं कहें, मैं आपका भाई हूं
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बिहार की एक महिला बूथ कार्यकर्ता से उन्हें 'सर' के बजाय 'भैया' कहकर संबोधित करने को कहा। उन्होंने बताया कि नारी शक्ति उनकी सबसे बड़ी ताकत, ढाल और प्रेरणा है।
दि63: न्यायालय दूसरी लीड हरित पटाखे
न्यायालय ने दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में शर्तों के साथ हरित पटाखे फोड़ने की अनुमति दी
नयी दिल्ली, दिवाली से पहले एक महत्वपूर्ण राहत देते हुए उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हरित पटाखों की बिक्री और उनके इस्तेमाल की अनुमति दे दी। हालांकि, यह अनुमति कुछ शर्तों के साथ दी गई है, जिनका उद्देश्य परंपराओं का सम्मान करते हुए पर्यावरण और जनस्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के बीच संतुलन बनाए रखना है।
अर्थ67: भारत अमेरिका व्यापार समझौता
वाणिज्य सचिव जाएंगे अमेरिका, भारत ऊर्जा आयात बढ़ाने को तैयार
नयी दिल्ली, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल बृहस्पतिवार को व्यापार वार्ता के लिए अमेरिका में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ शामिल होंगे। इस दौरान भारत ने अमेरिका से ऊर्जा आयात बढ़ाने का संकेत दिया है।
प्रादे162: हरियाणा तीसरी लीड आईपीएस अंतिम संस्कार
हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार का चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार
चंडीगढ़, हरियाणा में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी वाई पूरण कुमार द्वारा कथित रूप से आत्महत्या किए जाने के आठ दिन बाद बुधवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
प्रादे145: बिहार चुनाव भाजपा मैथिली ठाकुर
भाजपा ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, मैथिली ठाकुर अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव
पटना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी, जिसके साथ ही पार्टी ने अब तक कुल 83 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
प्रादे101: बिहार चुनाव जदयू लीड उम्मीदवार
जद(यू) ने घोषित किए 57 उम्मीदवार, विजय चौधरी समेत कई मंत्रियों को टिकट
पटना, जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें पार्टी ने अनुभव और सामाजिक संतुलन का ध्यान रखते हुए कई मौजूदा मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं तथा चर्चित चेहरों पर भरोसा जताया है।
प्रादे155: छत्तीसगढ़ नक्सली लीड समर्पण
छत्तीसगढ़ में 78 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
कांकेर/सुकमा/कोंडागांव (छत्तीसगढ़), छत्तीसगढ़ में बस्तर क्षेत्र के तीन जिलों में 43 महिला नक्सलियों और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के दो सदस्यों समेत 78 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
प्रादे178 लद्दाख प्रतिबंध वापस
लेह में 22 दिन के बाद प्रतिबंध हटाए गए
लेह/जम्मू, लद्दाख के लेह जिले में राज्य के दर्जे के लिए हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान लगाई गईं पाबंदियां 22 दिन के बाद बुधवार को हटा ली गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
वि3: यूएनएचआरसी भारत
भारत सातवीं बार संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के लिए निर्वाचित
न्यूयॉर्क, भारत को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के 2026-28 के कार्यकाल के लिए चुना गया है और यह भारत का सातवां कार्यकाल होगा।
अर्थ45: भारत चीन डब्ल्यूटीओ
चीन ने ईवी, बैटरी सब्सिडी पर डब्ल्यूटीओ में भारत की शिकायत की
नयी दिल्ली, चीन ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और बैटरी पर दी जा रही सब्सिडी को लेकर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में शिकायत दर्ज कराई है।
खेल29: खेल राष्ट्रमंडल दूसरी लीड भारत
राष्ट्रमंडल खेल के कार्यकारी बोर्ड ने अहमदाबाद को 2030 खेलों का मेजबान बनाने की सिफारिश की
नयी दिल्ली, राष्ट्रमंडल खेल के कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार को 2030 राष्ट्रमंडल खेलों के प्रस्तावित मेजबान के रूप में अहमदाबाद के नाम की सिफारिश की जिससे भारत में दो दशक के बाद इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की वापसी का रास्ता साफ हो रहा है।
खेल15: खेल बैडमिंटन कप जूनियर भारत
विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियन: तन्वी, उन्नति और रक्षिता जीते
गुवाहाटी, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों तन्वी शर्मा, उन्नति हुड्डा और रक्षिता श्री रामराज ने बुधवार को यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
भाषा
राखी पवनेश
पवनेश