छत्रपति संभाजीनगर, 15 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में पुलिस ने कोडीन सिरप की 18,000 से अधिक बोतलें जब्त की हैं। यह नशीली दवा है और इसकी आपूर्ति में कथित संलिप्तता के लिए मध्य प्रदेश और गुजरात के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सिरप को उत्तरी महाराष्ट्र के धुले जिले से, मध्य प्रदेश के इंदौर और गुजरात के अहमदाबाद शहरों से जब्त किया गया।
पिछले महीने शहर पुलिस की अपराध शाखा ने स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत 41 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान, पुलिस ने धुले निवासी कल्पेश अग्रवाल (38), छत्रपति संभाजीनगर निवासी सैयद नबी (37) और ज्ञानेश्वर यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को कोडीन सिरप की आपूर्ति करने वालों के बारे में बताया।
उन्होंने बताया, 'इसके बाद शहर पुलिस की तीन टीमों को धुले, इंदौर और अहमदाबाद भेजा गया और उन्होंने कोडीन सिरप की 18,360 बोतलें जब्त कीं। इस कार्रवाई के दौरान इंदौर से दुर्गेश रावत (54) और अहमदाबाद से धर्मेंद्र प्रजापति (32) को भी गिरफ्तार किया गया।'
उन्होंने बताया कि दोनों को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत