नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) प्रतिष्ठित रोशनआरा क्लब के लिए बुधवार से आजीवन सदस्यता की पेशकश कर रहा है।
एक सदी से भी अधिक पुराने इस क्लब को 2023 में आधिकारिक तौर पर डीडीए ने अपने नियंत्रण में ले लिया था, जिसके बाद इस पुनर्निर्मित सुविधा का उद्घाटन इस वर्ष जुलाई में उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने किया था।
डीडीए के एक बयान में कहा गया है, 'पहले चरण में कुल 750 आजीवन सदस्यताएं शुरू की जा रही हैं, जिनमें गैर-सरकारी श्रेणी में 400 सदस्यताएं और सरकारी श्रेणी में 350 सदस्यताएं शामिल हैं। गैर-सरकारी और सरकारी श्रेणियों के लिए शुल्क क्रमशः 12.5 लाख रुपये और चार लाख रुपये है, जिसपर जीएसटी अलग से देना होगा।'
उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया 15 अक्टूबर को शुरू हुई और 14 नवंबर को बंद होगी।
आवेदन केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे, जिसके साथ 2,500 रुपये का आवेदन शुल्क लगेगा, जिसके बाद लॉटरी निकाली जाएगी।
उत्तरी दिल्ली में स्थित 22 एकड़ में फैला डीडीए रोशनआरा क्लब, प्रतिष्ठा का प्रतीक है, तथा भारतीय क्रिकेट के उद्गम स्थल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उत्पत्ति स्थान के रूप में एक अनूठी विरासत रखता है।
भाषा तान्या नोमान
नोमान
नोमान