कोलकाता, 15 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बुधवार को कहा कि उन्होंने उत्तर बंगाल के भूस्खलन प्रभावित इलाकों के अपने दौरे से प्राप्त निष्कर्षों का विवरण देते हुए केंद्र और राज्य सरकार के सक्षम अधिकारियों को एक रिपोर्ट सौंपी है।
उनकी रिपोर्ट में इसी तरह की प्राकृतिक आपदाओं से पहले, उसके दौरान और बाद में उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों से जुड़े सुझाव शामिल हैं।
पिछले हफ्ते उत्तर बंगाल में बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 32 लोगों की जान चली गई थी।
बोस ने यहां राजभवन में कहा, ‘‘इलाकों का दौरा करने और पीड़ितों से बातचीत करने के बाद, मैंने सक्षम अधिकारियों, भारत सरकार और राज्य सरकार को इसी तरह की आपदाओं से पहले, उसके दौरान और बाद में उठाए जाने वाले कदमों पर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर इसे गंभीरता से नहीं लिया गया, तो हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसे रोकने के लिए कुछ पहल करने और कदम उठाने की जरूरत है। मैंने अपनी रिपोर्ट में अन्य देशों में इसके लिए अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं को भी सूचीबद्ध किया है।’’
बोस ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके आपदा प्रभावित परिवारों से बातचीत की थी।
भाषा संतोष प्रशांत
प्रशांत