Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

भूटिया ने आमूलचूल बदलाव की मांग की, भारत से एशियाई फुटबॉल मॉडल के अनुसरण का आग्रह किया

कोलकाता, 15 अक्टूबर (भाषा) एएफसी एशियाई कप 2027 के लिये क्वालीफाई करने में भारतीय टीम के नाकाम रहने के बाद पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने कहा कि भारत को यूरोपीय फुटबॉल मॉडल की बजाय उजबेकिस्तान और जोर्डन जैसे एशियाई देशों का अनुसरण करना चाहिये जिन्होंने सीमित संसाधनों में काफी सफलता हासिल की है ।

भारतीय टीम मडगांव में मंगलवार को सिंगापुर से 1 . 2 से हारकर एएफसी एशियाई कप के लिये क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो गई ।

इससे पहले सिंगापुर में भारत ने 1 . 1 से ड्रॉ खेला था ।

भूटिया ने कहा ,‘‘ यह काफी निराशाजनक है क्योंकि एशियाई कप के लिये हम नियमित रूप से क्वालीफाई करते आये हैं । जब 24 टीमें क्वालीफाई करती हैं और आप उनमे भी नहीं हैं तो यह बहुत निराशाजनक है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम विश्व कप और अन्य बड़ी चीजों की बात करते हैं लेकिन एशिया कप के लिये भी क्वालीफाई नहीं कर पाते तो हम अपने लक्ष्य से काफी दूर हैं ।’’

भूटिया ने कहा ,‘‘ इस समय हम कारपोरेट आकलन, पैसा और यूरोपीय फुटबॉल का ढांचा देख रहे हैं। प्रीमियर लीग, ला लिगा वगैरह । हम खेल में ग्लैमर डालने की कोशिश कर रहे हैं । लेकिन भारतीय फुटबॉल को ऐसा करने की बजाय उजबेकिस्तान और जोर्डन जैसे एशियाई देशों का अनुसरण करना चाहिये जिन्होंने कैसे खेल का विकास किया और नियमित तौर पर क्वालीफाई कर रहे हैं ।’’

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर