Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

महाराष्ट्र सरकार समग्र युवा नीति का मसौदा तैयार कर रही है: मंत्री

मुंबई, 15 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार 13 से 35 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को वैश्वीकरण से जोड़ने तथा उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण, विविधता के प्रति जागरूकता और नागरिक जिम्मेदारियों को बढ़ावा देने के मकसद से एक संशोधित और समग्र युवा नीति तैयार कर रही है। एक कैबिनेट मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी दी।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री माणिकराव कोकाटे ने कहा कि इस नीति में युवाओं के बीच मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों, नशा उन्मूलन, शिक्षा, रोजगार, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), साइबर सुरक्षा और डिजिटल प्रौद्योगिकी से जुड़ी चुनौतियों का भी समाधान किया जाएगा।

कोकाटे ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए नीति को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए युवाओं से अपनी राय और सुझाव साझा करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि नीति में लिंग, धर्म, जाति, भाषा, आय, ग्रामीण-शहरी आबादी, अल्पसंख्यकों और पिछड़े समुदायों सहित सभी समूहों को ध्यान में रखा जाएगा।

मंत्री ने कहा कि नीति का उद्देश्य युवाओं को निर्णय लेने की प्रक्रिया में भागीदारी, शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता के अवसर, स्वास्थ्य सेवा, पर्यावरण संरक्षण, आवास, कला, खेल और सांस्कृतिक सहभागिता समेत विभिन्न बुनियादी अधिकारों से सशक्त बनाना है।

कोकाटे ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती (31 अक्टूबर) के अवसर पर सरकार ने ‘सरदार150 एकता मार्च’ की शुरुआत की है।

इस अवसर पर जिला प्रशासन, खेल विभाग, ‘माई भारत’, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) और स्थानीय अधिकारी महाराष्ट्र भर में 8-10 किलोमीटर की जिला स्तरीय मार्च का आयोजन करेंगे।

मंत्री ने बताया कि मार्च से पहले निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, सरदार पटेल के जीवन पर चर्चा, नुक्कड़ नाटक, नशा मुक्त भारत के लिए शपथ, योग और स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

भाषा यासिर नरेश

नरेश