Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

एचडीएफसी लाइफ का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़कर 447 करोड़ रुपये पर

मुंबई, 15 अक्टूबर (भाषा) एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 3.27 प्रतिशत बढ़कर 447 करोड़ रुपये हो गया।

निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 433 करोड़ रुपये और इससे पूर्व जून तिमाही में 546 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

तिमाही के दौरान इसका प्रथम वर्ष का प्रीमियम 3,253 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,579 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एकल प्रीमियम आय 4,843 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,370 करोड़ रुपये हो गई।

तिमाही के दौरान निवेश आय 11,610 करोड़ रुपये से घटकर 1,410 करोड़ रुपये रह गई।

कंपनी ने बताया कि सितंबर के अंत तक समग्र स्तर पर उसकी बाजार हिस्सेदारी 0.90 प्रतिशत बढ़कर 11.9 प्रतिशत हो गई, जबकि निजी क्षेत्र में यह 0.30 प्रतिशत बढ़कर 16.6 प्रतिशत पर पहुंच गई।

भाषा योगेश अजय

अजय