पीलीभीत (उप्र), 15 अक्टूबर (भाषा) पीलीभीत टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित इलाके का वन विभाग के एक कर्मचारी का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह बंदूक लहराते हुए सोशल मीडिया रील बनाता दिख रहा है।
बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो रिजर्व के प्रतिबंधित जंगली इलाके में बनाया गया था, जिसमें वनकर्मी राजन अपने दोस्तों के साथ एक कार में बैठा हथियार लहरा रहा है और एक गाने की धुन पर रील बना रहा है।
जब कार प्रतिबंधित जंगली इलाके से गुजरती है, तो तेज संगीत बजता हुआ सुना जा सकता है। यह वन विभाग के नियमों का उल्लंघन है।
इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए, सामाजिक वानिकी पीलीभीत के मंडलीय वन अधिकारी भरत कुमार ने बताया कि वीडियो पुरानी थी, जो कथित तौर पर उस समय बनाई गई थी जब वन कर्मचारी ने नौकरी शुरू की थी।
उन्होंने कहा, “ जब उसके दोस्त उसे छोड़ने आए थे, तब यह रील बनाई गई थी। वीडियो हाल का नहीं है।”
उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
वन विभाग के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा इलाका ‘नो फिल्मिंग जोन’ है और वन अधिनियम के तहत यहां किसी भी तरह की वीडियोग्राफी करना और तेज आवाज में संगीत बजाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
भाषा सं जफर राजकुमार जोहेब
जोहेब