नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए दिल्ली पुलिस के लिए 653.46 करोड़ रुपये की 26 नयी आधारभूत संरचना परियोजनाओं को मंजूरी दी है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं में 18 पुलिस थाना भवन, सात पुलिस चौकियां, एक महिला छात्रावास और 180 स्टाफ क्वार्टर का निर्माण शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सभी परियोजनाओं का क्रियान्वयन केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) करेगा।
अधिकारी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पुलिसकर्मियों के काम करने और रहने की स्थिति में सुधार करना है।
भाषा जोहेब माधव
माधव