Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

मेडागास्कर में सैन्य अधिकारी ने जल्द ही राष्ट्रपति का पद भार संभालने का दावा किया

एंटानानारिवो, 15 अक्टूबर (एपी) मेडागास्कर में तख्तापलट करने वाले सैन्य अधिकारी ने बुधवार को दावा किया कि वह जल्द ही राष्ट्रपति का पद भार संभाल लेंगे।

सैन्य तख्तापलट की अगुवाई करने वाले कर्नल माइकल रैंड्रियनिरिना ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के साथ साक्षात्कार में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में वह मेडागास्कर के नए नेता के रूप में शपथ ले लेंगे।

सैनिकों के विद्रोह के कारण राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना देश छोड़कर चले गए हैं।

रैंड्रियनिरिना ने मंगलवार को घोषणा की थी कि सशस्त्र बल मेडागास्कर में सत्ता अपने हाथ में ले रहे हैं, जिससे राजोएलिना और उनकी सरकार के खिलाफ मुख्य रूप से युवा समूहों द्वारा कई सप्ताह से जारी विरोध प्रदर्शन का अंत हो गया।

रैंड्रियनिरिना ने कहा कि देश के उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें राजोएलिना की अनुपस्थिति में राष्ट्राध्यक्ष के रूप में यह पदभार ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद वह शपथ ग्रहण के लिए तैयार हैं।

रैंड्रियनिरीना ने कहा, ‘‘हमें कल जिम्मेदारी लेनी पड़ी क्योंकि देश में न राष्ट्रपति हैं, न सीनेट के अध्यक्ष और न ही सरकार।’’

रैंड्रियनिरीना ने कहा कि नया सैन्य नेतृत्व शीघ्र ही एक नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति करेगा जो सरकार का गठन करेगा।

हालांकि, उन्होंने इसके लिए कोई निश्चित समय-सीमा नहीं बताई।

एपी शफीक नरेश

नरेश