Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

पेटीएम ने समूह संरचना को सरल बनाया, प्रमुख इकाइयों को लिया प्रत्यक्ष स्वामित्व में

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने अपनी कई वित्तीय एवं प्रौद्योगिकी अनुषंगी कंपनियों को प्रत्यक्ष स्वामित्व में लाने के लिए एक व्यापक आंतरिक पुनर्गठन योजना को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने कहा कि उनके निदेशक मंडल ने लेनदेन को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने इस कदम को समूह संरचना को सरल बनाने तथा अनुषंगी स्वामित्व में कुछ परिवर्तन करने की दिशा में एक कदम बताया है। सभी लेन-देन स्वतंत्र रूप से मूल्यांकित किए गए तथा विनियामक प्रावधानों के अनुसार निष्पक्ष आधार पर किए गए।

इस कदम का उद्देश्य कॉरपोरेट संरचना को सरल बनाना, पारदर्शिता और दक्षता में सुधार करना है।

योजना के तहत, कंपनी पेटीएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में संस्थापक विजय शेखर शर्मा और उनकी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई वीएसएस इन्वेस्टको प्राइवेट लिमिटेड से लगभग 51.22 प्रतिशत इक्विटी का अधिग्रहण उचित मूल्य पर 0.5 करोड़ रुपये तक में करेगी। इसके बाद, पेटीएम फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बन जाएगी।

इसके साथ ही जिन संस्थाओं में पीएसएफएल का निवेश है वे भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष स्वामित्व के माध्यम से पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बन जाएंगी। ये कंपनियां उनमें एडमिरेबल सॉफ्टवेयर, मोबिक्वेस्ट मोबाइल टेक्नोलॉजीज, ऊर्जा मनी और फिनकलेक्ट सर्विसेज हैं।

सभी अधिग्रहण 31 जनवरी, 2026 तक पूरे होने की उम्मीद है।

भाषा

निहारिका अजय

अजय