Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

नामांकन दाखिल करने के बाद तेजस्वी ने कहा: हम सिर्फ सरकार नहीं, बिहार बनाना चाहते हैं

हाजीपुर/पटना, 15 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार कहा कि ‘‘हम सिर्फ सरकार नहीं, बिहार बनाना चाहते हैं।’’

उन्होंने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने संवाददाताओं से कहा, “राघोपुर की जनता ने हम पर लगातार दो बार भरोसा किया है। जनता मालिक है। यह तीसरी बार है जब हमने राघोपुर से अपना नामांकन दाखिल किया है। हमें विश्वास है कि राघोपुर की जनता एक बार फिर हम पर भरोसा करेगी।”

उन्होंने कहा, “हम सिर्फ सरकार नहीं बनाना चाहते, हम बिहार बनाना चाहते हैं। अब बिहार भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त राज्य बनना चाहता है।”

राजद नेता ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे थे कि वे दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है।

उन्होंने कहा, “तेजस्वी 243 सीटों से चुनाव लड़ रहा है, लेकिन जब एक सीट की बात आती है तो हम राघोपुर से ही चुनाव लड़ते रहे हैं और इस बार भी केवल राघोपुर से ही मैदान में हैं।”

नामांकन दाखिल करने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि राघोपुर उनका परिवार है और वह जनता के भरोसे पर फिर एक बार काम करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता बदलाव का मन बना चुकी है।

राघोपुर सीट तेजस्वी यादव के परिवार के लिए परंपरागत मानी जाती है। इस सीट से पूर्व में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी दोनों विधायक रह चुके हैं।

भाषा कैलाश

राजकुमार हक

हक