Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

आंध्र प्रदेश में रेमंड समूह के 940 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी

अमरावती, 15 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने बुधवार को रेमंड समूह के 940 करोड़ रुपये के दो बड़े निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। राज्य सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ये निवेश वैमानिकी और वाहनों के कलपुर्जों के विनिर्माण लिए किए जा रहे हैं।

ये स्वीकृतियां राज्य की औद्योगिक विकास नीति 4.0 के अंतर्गत दी गई हैं और इससे श्री सत्य साई जिले में 5,500 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘‘राज्य सरकार ने औद्योगिक विकास नीति 4.0 (2024-29) के तहत रेमंड समूह के दो निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है।’’

यह नई वैमानिकी नीति के तहत आंध्र प्रदेश का वैमानिकी क्षेत्र में पहला निवेश है।

बयान के मुताबिक, 700 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज से परियोजना के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।

रेमंड समूह की अनुषंगी कंपनी जेके मैनी ग्लोबल एयरोस्पेस लिमिटेड, 510 करोड़ रुपये के निवेश से सत्य साईं जिले में एक उन्नत वैमानिकी विनिर्माण केंद्र स्थापित करेगी।

बयान में कहा गया है कि इस संयंत्र से 1,400 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने उम्मीद है।

इसी प्रकार, रेमंड की अनुषंगी कंपनी जेके मैनी प्रिसिजन टेक्नोलॉजी लिमिटेड गुडीपल्ली में वाहन कलपुर्जों की विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी, जिसमें 430 करोड़ रुपये का निवेश होगा और इससे 4,096 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।

भाषा योगेश अजय

अजय प्रेम

प्रेम