श्रीनगर, 15 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि उनका प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि इस केंद्रशासित प्रदेश में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी घटनाओं में मामले दर्ज किए जाएं और सभी पीड़ितों को न्याय मिले।
सिन्हा ने कुपवाड़ा जिले के दर्दपोरा गांव का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने पिछले तीन-चार महीनों में एक अभियान शुरू किया है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आतंकवाद के सभी पीड़ितों को न्याय मिले।’’
उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की वजह से नुकसान उठाने वाले 250 से अधिक लोगों को नौकरी मिल गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘बाकी मामलों में भी काम चल रहा है। चुनाव के बाद उन्हें (पीड़ितों को) नौकरी मिल जाएगी।’’
बाद में, सोशल मीडिया पर सिन्हा ने कहा कि प्रशासन आतंकवाद पीड़ितों के लिए हर संभव सहायता सुनिश्चित करेगा ताकि वे अपनी जिंदगी पुनः संवार सकें।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज, (मैंने) कुपवाड़ा के दर्दपोरा में आतंकवाद पीड़ित परिवारों से बातचीत की। कुपवाड़ा के जीडीसी में (मैंने) आतंकवाद पीड़ितों के परिजनों को भी संबोधित किया। मैंने परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिया है कि उनका दशकों पुराना आघात, पीड़ा और कष्ट का समय बीत गया है। हम उन्हें हर संभव सहायता सुनिश्चित करेंगे ताकि वे अपनी जिंदगी संवार सकें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा मारे गए नागरिकों के परिवारों को भी व्यवस्थागत बाधाओं का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी प्रगति बाधित हुई। उन्हें उनके अधिकारों और संसाधनों तक पहुंच से वंचित रखा गया। अब सभी बाधाएं दूर हो गई हैं और हम आतंकवाद पीड़ित परिवारों के लिए न्याय एवं सम्मान सुनिश्चित कर रहे हैं।’’
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश