पुणे, 15 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के विपक्षी महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में शामिल होने की चर्चा के बीच, राकांपा (एसपी) नेता सुप्रिया सुले ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रहित में साथ आने में कुछ भी गलत नहीं है।
हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एमवीए के वरिष्ठ नेता मनसे को गठबंधन में शामिल करने पर विचार-विमर्श करेंगे और निर्णय लेंगे।
यह पूछे जाने पर कि क्या एमवीए को राज ठाकरे के रूप में एक नया सहयोगी मिल गया है, सुले ने कहा, ‘‘राष्ट्रहित में साथ आने में कुछ भी गलत नहीं है।’’
सुले ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, ‘‘लेकिन, राज ठाकरे को एमवीए में शामिल करने का फैसला वरिष्ठ नेता लेंगे। ये बड़े राजनीतिक फैसले हैं और ऐसे निर्णय कैमरों के सामने नहीं लिए जाते। ऐसी चर्चाएं बैठकों में होती हैं। हम बैठक के बाद निर्णय की जानकारी देंगे।’’
सुले का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही राज ठाकरे, राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित शीर्ष विपक्षी नेताओं के साथ महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस चोकालिंगम से मिले और मतदाता सूची सहित चुनाव प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को उठाया।
राज ठाकरे की सक्रिय भागीदारी से इस बात पर नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई है कि क्या मनसे विपक्षी गठबंधन एमवीए में शामिल होगी।
भाषा शफीक नरेश
नरेश