Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

असम में 6.6 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

गुवाहाटी, 15 अक्टूबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य पुलिस ने श्रीभूमि जिले में 6.6 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

शेखरबंध क्षेत्र में पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा संयुक्त अभियान में तलाशी के दौरान 22 हजार ‘याबा’ गोलियां जब्त की गई।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘श्रीभूमि पुलिस और बीएसएफ ने शेखरबंध पर छापा तथा 22 हजार ‘याबा’ गोलियां जब्त की जबकि इस संबंध में एक तस्कर को गिरफ्तार किया।’’

‘याबा’ गोलियां देश में अवैध है क्योंकि इसमें मेथामफेटामीन नामक प्रतिबंधित रासायनिक तत्व पाया जाता है, जो नियंत्रित पदार्थ अधिनियम के तहत श्रेणी-2 पदार्थ के रूप में सूचीबद्ध है। इसके अलावा इसमें कैफीन भी होता है।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत