नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) देश का निर्यात सितंबर में 6.74 प्रतिशत बढ़कर 36.38 अरब डॉलर रहा। वैश्विक चुनौतियों के बावजूद निर्यात में वृद्धि हुई है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आयात 16.6 प्रतिशत बढ़कर 68.53 अरब डॉलर रहा।
इस महीने देश का व्यापार घाटा 32.1 अरब डॉलर रहा। सोना, चांदी, उर्वरक और इलेक्ट्रॉनिक्स के आयात में वृद्धि के कारण आयात बढ़ा है।
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर में निर्यात 3.02 प्रतिशत बढ़कर 220.12 अरब डॉलर हो गया।
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, आयात 4.53 प्रतिशत बढ़कर 375.11 अरब डॉलर रहा।
भाषा रमण
रमण