भुवनेश्वर, 15 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक सहित राज्य के नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को उनकी जयंपी पर बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कंभमपति ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘भारत के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइलमैन, भारतरत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर नमन। एक दूरदर्शी वैज्ञानिक, प्रेरक शिक्षक और सच्चे देशभक्त, उनका जीवन और विरासत प्रत्येक भारतीय में नवाचार और सेवा की भावना को पोषित करती रहेगी।’’
मुख्यमंत्री माझी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महान वैज्ञानिक, प्रख्यात शिक्षाविद् और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। उनकी सादी जीवनशैली, नेक विचार और कड़ी मेहनत आज भी हम सभी को प्रेरित करती है।’’
विपक्ष के नेता और बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने कहा, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। वह एक दूरदर्शी वैज्ञानिक, प्रिय शिक्षक, प्रखर वक्ता, प्रख्यात लेखक थे और ओडिशा से उनका गहरा नाता था।’’
कलाम ने अपने जीवन में लंबा समय ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर स्थित ‘इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज’ (आईटीआर) और भद्रक जिले के व्हीलर द्वीप में बिताया। वह अपनी सादगी और राष्ट्र के प्रति योगदान के लिए पूरे प्रदेश में लोकप्रिय थे। ओडिशा सरकार ने बाद में व्हीलर द्वीप का नाम बदलकर डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप कर दिया था।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत