Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

घाटशिला उपचुनाव में मतदान और सुरक्षाकर्मियों को नकद रहित स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी: अधिकारी

जमशेदपुर, 15 अक्टूबर (भाषा) झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले की घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के दौरान तैनात मतदान एवं सुरक्षा कर्मियों को सरकारी और निजी अस्पतालों में नकद रहित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने इस संबंध में जिला समाहरणालय सभागार में सरकारी और निजी अस्पतालों के प्रबंधन के साथ बैठक की।

बयान में कहा गया है, ‘‘11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के दौरान अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले मतदान और सुरक्षाकर्मियों को किसी भी आपात या दुर्घटना की स्थिति में नकद रहित स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।’’

बैठक में उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग, सिविल सर्जन डॉ. साहिल पाल, अस्पतालों के प्रतिनिधि और उप निर्वाचन अधिकारी प्रियंका सिंह सहित अन्य लोग शामिल हुए।

सत्यार्थी ने कहा कि मतदान कर्मियों एवं सुरक्षाकर्मियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और उन्होंने अस्पतालों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ये सेवाएं नकद रहित हों।

उन्होंने सिविल सर्जन को चुनाव प्रक्रिया के दौरान चौबीसों घंटे दवाइयां, चिकित्सकीय दल और स्वास्थ्य संसाधन उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए।

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद यह उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया है।

भाषा सिम्मी शफीक

शफीक