Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

हरियाणा के नए डीजीपी ने हर गांव, कस्बे में दिन-रात सुरक्षा का वादा किया

चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के पुलिस महानिदेशक का पदभार संभालने के एक दिन बाद ओपी सिंह ने बुधवार को लोगों के नाम एक संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताईं। उन्होंने ‘‘हर गांव, कस्बे और शहर में दिन-रात सुरक्षा’’ का वादा किया।

सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में हरियाणा पुलिस संगठित अपराधियों के खिलाफ अपने अभियान को तेज करेगी, नशा विरोधी अभियान को मजबूत करेगी और महिला सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाएगी।

उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि हर फैसले में उनकी सुरक्षा और सम्मान पहले आएगा।

सिंह ने संदेश में कहा, ‘‘मैं आपके संपर्क में रहूंगा। मैं सुनूंगा। मैं काम करूंगा। हमारी सफलता को घोषणाओं से नहीं बल्कि सुरक्षित सड़कों, त्वरित प्रतिक्रिया, निष्पक्ष जांच और आपके चेहरे पर दिखाई देने वाले विश्वास से मापा जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि साहस और सेवा ही हरियाणा की पहचान है।

उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा सरकार के समर्थन, पुलिस बल के समर्पण और लोगों की भागीदारी के साथ हम दृढ़ता, करुणा और पूर्ण निष्ठा के साथ कानून का पालन करते रहेंगे।’’

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1992 बैच के अधिकारी ओ पी सिंह को ‘‘शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजे जाने के दौरान हरियाणा के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार’’ सौंपा गया है।

कपूर का नाम पुलिस महानिरीक्षक वाई पूरण कुमार के अंतिम नोट में सामने आया है, जिसके बाद विपक्ष ने राज्य सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। इसे देखते हुए ही कपूर को छुट्टी पर भेजा गया है। पूरण कुमार ने सात अक्टूबर को अपने चंडीगढ़ स्थित आवास पर कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

सिंह ने लोगों को दिए अपने संदेश में कहा, ‘‘हरियाणा मेरी कर्मभूमि और मेरे बच्चों की जन्मभूमि है। मैं विनम्रता और स्पष्ट संकल्प के साथ हरियाणा के डीजीपी की जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं - हर फैसले में आपकी सुरक्षा और आपका सम्मान पहले आएगा।’’

उन्होंने कहा कि दशकों से पहनी वर्दी ने उन्हें सिखाया है कि जनता का विश्वास उनकी परेशानी सुनने से बनता है, त्वरित कार्रवाई से मजबूत होता है और निष्पक्ष न्याय से कायम रहता है।

डीजीपी ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकताएं सरल और जन-केंद्रित हैं: सुरक्षा जो हर गांव, कस्बे और शहर में दिन-रात महसूस की जाए।’’

हरियाणा सरकार ने मंगलवार को राज्य के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया था।

रोहतक के पूर्व पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया का तबादला होने के कुछ दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया।

कपूर और बिजारणिया उन आठ वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल हैं, जिनका नाम पूरण कुमार द्वारा कथित तौर पर छोड़े गए एक नोट में है। इस नोट में उन पर “जाति-आधारित भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान और अत्याचार” के आरोप लगाए गए हैं।

भाषा

गोला वैभव

वैभव